माँझी : प्रखण्ड सरपंच संघ का चुनाव सम्पन्न, भरत सिंह बने प्रखण्ड अध्यक्ष
माँझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार को हुआ सम्पन्न। यह कार्यक्रम उक्त प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत के ग्राम पंचायत भवन के सभागार में रखी गयी थी जहां गोबरही पंचायत के सरपंच भरत सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर मुहर लग गयी। वहीं बंगरा पंचायत के सरपंच हुकुम देव सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। इस सरपंच संघ की प्रस्तावित बैठक की अध्यक्षता बिजय चौरसिया ने की, जिसमें संघ के विभिन्न पदों का चुनाव किया गया। मटियार पंचायत के सरपंच अर्जुन भगत को सचिव पद के लिये चुना गया। सरपंच सुनैना देवी को कोषाध्यक्ष जबकि महासचिव कौरु धौरु पंचायत के सरपंच हेवन्ति देवी को बनाया गया।
इस अवसर पर पंचायत भवन के सभागार में मौजूद सभी सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि को कार्यक्रम के अध्यक्ष बिजय चौरसिया ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के सम्मानित सरपंच सदस्यों के मानसम्मान की लड़ाई सदैव लडूंगा। मौके पर निवर्तमान सरपंच मनोज प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि उदयशंकर सिंह, प्रेमचन्द साह, भगवान माँझी, संजय कुमार दुबे, संगीत देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे धन्यबाद ज्ञापन पुनीलाल साह ने किया।