पूर्वी चंपारण के प्रत्येक बॉर्डर पॉइंट पर कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण: डीएम
पूर्वी चंपारण (बिहार) पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को निर्देश जारी किया है कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम हेतु पूर्वी चंपारण जिले से सटे जितने भी बॉर्डर पॉइंट है, उक्त सभी स्थानों से आने-जाने वाले लोगों का कोविड-19 का टेस्टिंग एवं टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। उक्त स्थल पर कोविड-19 का टेस्टिंग एवं टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएंगे। साथ ही कोविड सेंटर पर की जा रही व्यवस्था, मरीजों के पहुंचने की जानकारी तथा कोविड-19 का टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य की सूचना प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे।