प्रतिभाशाली छात्र - छात्रों का अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना में सम्मान
शैक्षिक उन्नयन से होगा समाज का समग्र विकास - केसरसिंह बुटडी
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर : अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना में आज प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। इस क्रम में रेवदर तहसील के समीपवर्ती गांव बुटडी में माताजी के मंदिर में एक समारोह आयोजित कर छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह भोजानी ने बताया कि अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना संपूर्ण राजस्थान में शैक्षिक जागृति हेतु काम कर रही है। प्रधानाचार्य राव केसर सिंह बुटडी ने शैक्षिक उन्नयन हेतु समाज की इस मुहिम की सराहना करते हुए सबको इसमें सहयोग करने की अपील की। शिक्षाविद गोपाल सिंह पोसालिया ने शिक्षा जन कल्याण योजना के बारे में उपस्थित जन समुदाय व विद्यार्थियों को बताया। इस योजना में सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्रांति हेतु गांव - गांव, ढाणी- ढाणी जाकर जागृत किया जा रहा है। समारोह को हमीर सिंह ऐवड़ी ने भी संबोधित किया। समाज के वरिष्ठ सज्जनों के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बहुमान करके शैक्षिक सामग्री भेंट की गयी। इस कार्यक्रम में विक्रम सिंह, प्रेम सिंह, वीर सिंह, कुशाल सिंह, केसरसिंह, गणेश सिंह, रामब सिंह, करण सिंह, इन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, भंवर सिंह, लाल सिंह, दलपत सिंह, हमीरब सिंह, रतन सिंह, गोपाल सिंह, रतन सिंह, चन्दन सिंह सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।