कोरोना ने बढ़ते मामलों के लेकर पूरे देश के शिक्षण संस्थान प्रभावित
पूरे देशभर में एक बार फिर से कोरोना और इसके नए वैरिएंट ने कहर बरसा दिया है। इसकी तीसरे लहर को लेकर वैज्ञानिक भविष्यवाणी कर ही रहे थे कि यह सही होना साबित हो गयी। महामारी की लहर वापस आ गई है। बीते 24 घंटों में विभिन्न राज्यों से संक्रमण के एक लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के भी मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
इससे आम जन जीवन बेहद प्रभावित हो रही है। इससे देश भर के स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान के साथ साथ शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं। संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए देश के कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों एक निश्चित अवधि तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। आएं देखें किस राज्य में क्या निर्णय लिए गए है।
उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 10वीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर, 2021 से ही 16 जनवरी 2022 तक बंद रखने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन राज्य में संक्रमण के 3 हजार से अधिक मामले आए हैं।
बिहार
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार राज्य सरकार ने भी सभी स्कूलों को 21 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद कर दिया है। इससे पहले राजधानी पटना में भी स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था। अब सभी स्कूल 21 जनवरी के बाद ही कोरोना संक्रमण के हालात देखते हुए खोले जा सकेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी और परीक्षा भी समय पर होने के संकेत दिए गए है।
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के मामलों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी -कॉलेजों को अनिश्चित काल के लिए बन्द कर दिया है। फिलहाल यह बंदी कब तक रहेगी, इसके लिए कोई आधिकारिक सूचना नही दी गई है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य के मात्र उन क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से अधिक है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को सोमवार 03 जनवरी 2022 से बंद करने का फैसला लिया है। इन्हें वापस खोलने का फैसला संक्रमण के स्थिति पर निर्भर करेगा।
हरियाणा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 12 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला लिया है। आगे भी संस्थानों का खुलना कोरोना के हालात पर ही निर्भर होगा। सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटी, कोचिंग संस्थान, पुस्तकालय और प्रशिक्षण संस्थान (चाहे सरकारी हो या निजी), आंगनवाड़ी केंद्र आदि फिलहाल बंद रहेंगे।
झारखंड सरकार ने भी राज्य में सभी स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया है। इस बीच कोई भी ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी। ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
तमिलनाडु
कोरोना के संक्रमण दर को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी10 जनवरी 2022 तक पहली से 8वीं तक की कक्षाओं को नहीं आयोजित करने का फैसला किया है। तमिलनाडु सरकार ने 31 दिसंबर 2021 को ही इस बात की घोषणा कर दी थी।
ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण के मामलों मे आई तेजी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षण संस्थानों को 10 जनवरी से बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने 12वीं कक्षा तक के लिए ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी थी। कुछ दिनों पहले ही सरकार ने पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को शुरू न करने का निर्णय लिया था। ये कक्षाएं सोमवार 3 जनवरी, 2022 से शुरू होनी थी।
गोवा
गोवा में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को 26 जनवरी 2022 तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का भी फैसला लिया है।
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 8 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
कर्नाटक
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। इस समय दिल्ली में यलो अलर्ट के कारण सभी स्कूलो को अगले आदेश तक बंद रखा गया है। कोरोना के मामलों को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्कूल और अधिक समय तक बंद रखे जा सकते हैं।
महाराष्ट्र
कोरोना महामारी के कारण देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूल-कॉलेजों के बंद होने का सिलसिला जारी है। अब इन राज्यों की सूची में नया नाम महाराष्ट्र का भी जुड़ गया है। राज्य में सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाओं को 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह नियम राज्य, डीम्ड, निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ तकनीकी संस्थान और इनसे संबद्ध कॉलेजों पर भी प्रभावी होंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा।
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई पाबंदियों का एलान कर दिया गया है। इसके मुताबिक, जयपुर में सभी सरकारी और निजी स्कूल तीन जनवरी से बंद रहेंगे। सभी स्कूल-कॉलेज मौजूदा आदेश के मुताबिक नौ जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अन्य जिलों के कलेक्टर शिक्षा विभाग के चर्चा और हालात के मुताबिक इस पर फैसला ले सकते हैं।
गुजरात
गुजरात सरकार ने भी राज्य में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख कर पहली से नवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को 31 जनवरी, 2022 तक के लिए बंद करने का एलान किया है। ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं, नवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ जारी रहेंगे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 5,396 मामले सामने आए हैं।
असम
असम सरकार ने भी तेज होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए कामरूप मेट्रोपोलिटन शहर में कक्षा आठवीं और अन्य सभी जिलों में कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों को 8 जनवरी, 2022 से लेकर 30 जनवरी, 2022 तक बंद कर दिया गया है। कोई भी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।
केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों तो तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।