मशरक महाविद्यालय में बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक महाविद्यालय मशरक में बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा कोविड-9 के नियमो का पालन करते हुए सभी छात्रों ने परीक्षा दिया। मशरक महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक मंगकेस्वर कुमार के देख रेख में प्रायोगिक परीक्षाएं संचालित हो रही है। यह परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हुई है जो 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।मौके पर मशरक महाविद्यालय के सभी स्टाप समयानुसार मौजूद रहे। साथ ही जो छात्र टिका नही लिए है और लेना चाहते है उसका भी व्यवस्था महाविद्यालय के केन्द्राधिक्षक मंगकेस्वर कुमार के सहयोग किया गया है।