कोरोना महाअभियान को लेकर 15 से 18 वर्ष के छात्र /छात्रो व 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों ने लिया बूस्टर
फ्रंट लाइन वर्कर हेल्थ वर्कर को तीसरा डोज दी जा रही हैं
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर आंगनबाड़ी केंद में सेविका, सहायिका ने बूस्टर डोज ली। वही अग्रिम पंक्ति के बुजुर्ग जो 60 वर्ष से ऊपर के है तथा जो किसी बीमारी से ग्रषित नही है, उन लोगो ने भी आज स्वास्थ्य केंद मशरक में बूस्टर डोज लिया। जिसका दूसरा डोज नौ माह पूर्ण हो गया है वही तीसरा बूस्टर कोरोना का डोज ले पाएगा। मशरक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर परवेज राजा ने बताया कि अब तीसरा डोज लेने के लिए दूसरा डोज का प्रमाण पत्र लाना होगा। दूसरा डोज नौ माह से यदि कम होगा तो उसका तीसरा डोज नही पड़ेगा। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि आज मशरक में 20 जगहों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है।