चला रेंडम मास्क चेकिंग अभियान,10 का काटा गया चालान
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना परिसर के सामने एस एच 90 मार्ग पर मशरक अंचल के राजस्व अधिकारी श्वेता श्री व थानाध्यक्ष राजेश कुमार तथा अंचल निरीक्षक महेंद्र राम के मौजूदगी में मंगलवार को रेंडम मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम।में राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सबको मास्क लगाने के लिए सलाह दी जाती है। मास्क नही लगाने वाले को चालान काट कर तथा 50 रुपया लेकर , एक मास्क दी जाती है। वही आज चेकिंग अभियान में 10 लोगो का काटा गया चालान।