चार दिवशीय वार्षिकोत्सव खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत श्री अवध उच्च विद्यालय सह इंटर महाविद्यालय चैनपुर चरिहार के प्रांगण में खेलो इंडिया के तहत चार दिवशीय वार्षिकोत्सव खेल कूद प्रतियोगिता जो 4 जनवरी से शुरु हूई है 8 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। यह खेल प्रतियोगिता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री महेश प्रसाद चौरसिया के संरक्षण में खेल प्रशिक्षक रितेश कुमार सिंह, नामित खेल शिक्षक प्रवीण कुमार तथा विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक कर्मियों के सहयोग से कबड्डी खेल से शुरू कर खो खो, सतरंज, बैडमिंटन, लंबी कूद,ऊची कूद, स्लो और रेस साईकिल, कैरम बोर्ड आदि खेल खेलते हुए यह कार्यक्रम 8 दिसबर को समापन किया जाएगा ।इसमें अच्छे खेलने वाले विद्यार्थियों का चयन कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।