मुखिया निक्की देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अन्तर्गत दूरगौली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम चकिया में मुखिया निक्की देवी, पति सतेंदर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पी आर एस प्रकाश कुमार, आवास सहायक अधिकारी, मुखिया निक्की देवी, उप मुखिया तथा पंचायत के सभी वार्ड के मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि प्रधान मंत्री के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्तियों को इंदिरा आवास का लाभ दिया जाएगा। मुखिया प्रतीनिधि सतेन्द्र सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जो रोड खराब है, उनको बनाया जाएगा। जहां रोड की आवश्यकता है वहां रोड निकालने का प्रयास किया जाएगा। पंचायत के अंतर्गत जो काम आते है, उनको धरातल पर उतारकर नियमानुसार कार्य किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी को रोड पर चलने में परेशानी न हो। उक्त मौके पर पंचायत के ग्रामीण पंकज सिंह, सुरेन्दर सिंह, राजकुमार प्रसाद, शिवकुमार गिरी, विजय सिंह, प्रमोद सिंह सहित दर्जनों पंचायतवासी बैठक में मौजूद रहे।