माँझी : किशोरों को बताया गया कोरोना से बचाव के उपाय, टीकारण को किया प्रेरित
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी हलखोरी साह उच्च विद्यायल के प्रधानाध्यापक रईसुल इहरार खान की देख रेख में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एम सी यूनिसेफ की टीम ने वर्ग नौ एवम दस के बच्चों के बीच कोरोना की टीकाकरण के लिये जागरूकता व हाथ धुलाई करने के छह विधि बताया। इसके साथ ही पन्द्रह से अठारह वर्ष के बच्चों को कोरेना का टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। मालूम हो की सरकार विद्यायल में शिविर लगाकर कोविड वैक्सीनेशन करा रही है, जिसमे बच्चे निर्भीक होकर टीका लगवा रहे हैं। इस मौके पर संजय अनुपम ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को बच्चों के मन से दूर किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा किअब विद्यालय के छात्र तो अब अपने मित्रों को भी इसके लिए जागरूक करने लगे हैं।