मुबारकपुर में हुई ग्राम सभा, शराब से दूर रहने की ली गयी शपथ, चहुमुखी विकास पर ध्यान
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बुधवार को मांझी के मुबारकपुर पंचायत स्थित मुखिया जी के आवासीय परिसर में मुखिया आरती देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा मे पंचायत सचिव सर्वजीत राय ने सभा मे मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को शराब का सेवन नही करने तथा इसे बढ़ावा नही देने की शपथ दिलाई। ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में किसी से कोई समझौता मंजूर नहीं है। हमें हर हाल में पंचायत का चहुमुखी विकास पर ध्यान आकृष्ट करना है। उन्होंने पंचायत के विकास कार्य मे प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। मुखिया पति विजय यादव ने आवास योजना का लाभ को जाति सम्प्रदाय से अलग हटकर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराने का ग्रामीणों को दियाआश्वासन। इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ सोनू यादव, अजय यादव, मुद्रा देवी, मंजू देवी, राजू रविंद्र विंद सहित सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद थे।