खेलने के दौरान बच्ची गंभीर रूप से घायल, सी एच सी मशरक में भर्ती
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक तख्त टोला गांव में एक छोटी सी बच्ची खेलने के दौरान घायल हो गई। घायल बच्ची को उसके परिजनों के द्वारा सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाजरत बच्ची की पहचान मशरक तख्त गांव निवासी छोटू भगत के तीन वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में हुई। छोटू भगत ने बताया कि छोटे छोटे बच्चे एक साथ घर के पास ही खेल रहे थे कि अचानक ठोकर लग गयी और वह घायल हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया।