मध्य विद्यालय ब्राहिमपुर के प्रांगण में शिक्षक विदाई सह सम्मान सामारोह आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के ब्राहिमपुर मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को तीन शिक्षक की विदाई समारोह आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ब्राहिमपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मधुसूदन प्रसाद बैठा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी डी ओ धीरेन्द्र कुमार के मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। विद्यालय परिवार के शिक्षक राजकुमार प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद यादव तथा भगवती शरण तिवारी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मधुसूदन प्रसाद बैठा ने फूल माला, अंग वस्त्र, शॉल, डायरी, कलम एवं छाता प्रदान कर सम्मानित किए। वही डीडीओ धीरेन्द्र व प्रफुल तिवारी तथा विद्यालय के शिक्षक अजित कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षको ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ये तीनों शिक्षक बहुत कम दिन विद्यालय में सेवा दिए है, लेकिन जितने दिन सेवा दिए वह काबिले तारीफ है। सभी बिद्यालय परिवार के शिक्षकों ने उन तीनों शिक्षको को कार्य के प्रति सराहना की।
कार्यक्रम में उक्त मौके पर अजित कुमार सिंह, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुसूदन प्रसाद बैठा, नवादा मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रफुल तिवारी, डी डी धीरेन्द्र कुमार, रामबाबू राय, डॉ. रामनारायण पांडेय, अहमद हुसैन, भृगुनाथ राय, राहुल कुमार तिवारी, अनुरुद्ध कुमार सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, पूर्व शिक्षक रामचंद्र तिवारी, बृजेश तिवारी, रैफ्यूदिन हैदर, राज किशोर साह, विनीता सिंह, कलीमुल्लह, सुनीत कुमार, रवि कांत सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजुद रहे।