जगत दर्शन न्यूज़
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जीले के माँझी प्रखण्ड में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, भवनों, कार्यालयों आदि में राष्ट्र निर्माण के शपथ के साथ किया गया ध्वजारोहण। प्रखण्ड कार्यालय माँझी पर प्रखण्ड प्रमुख कामला देवी, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर कुमारी देव मनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. रोहित कुमार, पशु पालन केंद्र पर डॉ हिमांशु राज, माँझी थाना पर विकास कुमार सिंह, विधुत सब स्टेशन पर जेई नरेन्द्र कुमार, दाऊदपुर थाना पर प्रभारी विश्व मोहन राम, दलन सिंह उच्च विद्यालय पर मुकेश कुमार सिन्हा, हलखोरी साह उच्च विद्यालय पर रैईसुल तेहरान खां, पंचायत सरकार भवन पर निर्वतमान मुखिया नवरत्न प्रसाद गुप्ता, मटियार के पंचायत भवन पर मुखिया सुनैना देवी, ताजपुर पैक्स कार्यालय पर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा पंचायत भवन पर मुखिया राजेश पांडेय, सुधा डिग्री कालेज पर प्राचार्य अरविन्द श्रीवास्तव, माधव सिंह इन्टर कॉलेज पर प्रिंसिपल रविन्द्र यादव, द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। वहीं गोवरही पंचायत के सरपंच भरत सिंह ने अपने निजी आवास पर झंडारोहण किया।