सरपंच से मिला उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय की समस्या को ले शिष्ठमंडल
छपरा [बिहार] संवादाता चंद्रशेखर यादव : सदर प्रखण्ड अंतर्गत अवस्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय,साँढ़ा की कुव्यवस्था व समस्या को लेकर एआईएसएफ,सारण का एक शिष्टमंडल विगत दिन साँढ़ा की नवनिर्वाचित महिला सरपंच मंजू देवी से मिला एवं विधालय की समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।
एआईएसएफ के सारण जिला सचिव अमित नयन के नेतृत्व में शिष्टमंंडल ने कहा कि विधालय की स्थिति काफी दयनीय हालत में है। 700 छात्राओं वाली इस विधालय में मात्र 3 ही कमरें हैं। 20 शिक्षक इस विधालय में कार्यरत हैं, जबकि छात्राएँ बारान्डा में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर एवं विवश हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि विधालय की चाहार दीवाली भी नहीं है। सड़क किनारे विधालय होने से सदैव ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
शिष्टमंडल ने इस विधालय को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करने अथवा किसी सरकारी जमीन पर इस विधालय की नवनिर्माण की आधारशिला रखने की मांग की। सभी मुद्दों को गौरपूर्वक सुनने के उपरांत सरपंच मंजू देवी ने आश्वासन दिया कि वे अपनी पंचायत की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। इसके लिए वे अपने स्तर से प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक इनके निदान के लिए प्रयास करूंगी ।शिष्टमंडल में शामिल एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे, प्रकाश कुमार, आनंद कुमार सिंह, उज्ज्वल आर्य, रोहित कुमार मोहित यादव एवं श्रवण कुमार आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।