मांझी : लोगों ने पिकनिक के साथ किया नौका पर भी सपाटा
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मांझी में नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने अलग अलग अंदाज में जश्न मनाया। मांझी के प्रसिद्ध राममघाट पर नदी के दोनों तरफ टोली में बंटकर युवकों ने अपनी पसंद का भोजन बनाकर साथियों के साथ ग्रहण किया। इस पार बिहार तो उसपार यूपी के युवक पिकनिक मना रहे थे। अनेक युवक एवं युवतियों ने नौका पर सैर सपाटा कर इंज्वाय किया। आज के नए साल के शुभारंभ पर जयप्रभा सेतु तथा रेल पुल पर पूरे दिन जमावड़ा लगा रहा। बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि आज नए वर्ष के प्रथम दिन को शनिवार होनेे के कारण शाकाहारी बल्ले बल्ले करते नजर आए,वही मांसाहारी थोोड़े निरास दिखे। वही मांझी थाना पुलिस दिन भर राम घाट तथा बलिया मोड़ पर निगरानी करते जमी रही।