एसआई उमाशंकर राम का भावभिनी विदाई
मशरक थाना में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना में शुक्रवार को सेवानिवृत्त एसआई उमाशंकर राम का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मशरक थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा ने सेवानिवृत्त एसआई उमाशंकर राम को अंगवस्त्र दे कर भावभिनी विदाई दी। एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा ने एसआई उमाशंकर राम को अंगवस्त्र दे सम्मानित करते हुए कहा कि उमाशंकर बाबू एक इमानदार व कर्तव्यनिष्ठ एसआई रहे है, जिनका आज मशरक में कार्यकाल पुरा हो रहा है।
उक्त मौके पर समाजिक कार्यकर्ता पुटुक सिंह, संजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, एसआई राजेश कुमार रंजन, लक्ष्मण प्रसाद, रामचन्द्र मांझी, आशुतोष कुमार, मुरारी दास, मधु कुमारी, अंजली प्रकाश, अजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, डीएन राम, हरिनंदन गोस्वामी, सुमन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह विदाई की घड़ी है आई, सबके आंखों में आंसू हैं लाई, आपको पूरी हो हर अभिलाषा, दुआ ये सबके जुबान पर आई। हर आदमी को एक न एक दिन विदा होना है, जब अपनों से विदा होते है तो दुख होता ही है, लेकिन सभी कर्मचारी को एक न एक दिन तो विदा होना ही है।