सभी जिलों ने जारी किया नियोजित शिक्षकों का पे फिक्सेशन स्लीप
पटना (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: शिक्षकों के वेतन का काम कम शोर ज्यादा करने वाली नीतीश सरकार इस बार शिक्षकों के वेतन को लेकर कमर कसे नजर आ रही है। इसी का असर है कि सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों ने शिक्षकों के फिक्सेशन का स्लिप जारी कर दिया है, जहां से शिक्षक अपना फिक्सेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसका कारण है कि शिक्षकों ने यह अल्टीमेटम दिया था कि यदि जनवरी में सभी शिक्षकों का फिक्सेशन नहीं हुआ और जनवरी तक का एरियर एवं 15% वृद्धि के साथ भुगतान नहीं होगा तो वे फरवरी में होने वाले इंटर एवं मैट्रिक के परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञात हो कि पिछली बार शिक्षकों ने आंदोलन के समय परीक्षा की कॉपी भी जांच नहीं की थी। उनमें बहुत से ऐसे अयोग्य कर्मियों को भी जांच में लगाया गया था, जिसमें खासा सवाल उठा था तथा सरकार की किरकिरी हुई।