लीबिया में डयूटी पर दौरान युवक की मौत, शव के पहुंचते ही मचा परिजनों में गुहार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र सिंह: सारण जिला के मशरक प्रखंड अंतर्गत बहरौली गांव निवाशी स्वर्गीय परमेस्वर प्रसाद के पुत्र ओमप्रकाश सिंह का मौत लीबिया में डयूटी के दौरान 22 दिसंबर को हो गई थी। मृतक का शव पैतृक गांव बहरौली लाया गया। जहाँ शव को घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।मृतक ओमप्रकाश एक निजी कंपनी में कार्य करता था। मृतक के मौत की खबर सुन दो बच्ची, पत्नी व परिजनों की हालत काफी दयनीय हो गई है। स्थानीय मुखिया अजित सिंह तथा मृतक के भाई अरुण कुमार सिंह ने सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल से मिल कर शव को सरकारी स्तर से मंगाने की गुहार लगाई। महाराजगंज भाजपा सांसद ने विदेश मंत्री भारत सरकार को पत्र लिख पूरे घटना क्रम से अवगत कराते हुए शव को भारत मे मंगाने का आग्रह किया था। वही विदेश मंत्री ने शव को वहां के सरकार से बात कर पटना फ्लाइट से भेजवाया। तत्पश्चात वहां से एम्बुलेंस के द्वारा आज गांव लाया गया। जहाँ विधिवत दाह संस्कार किया गया।