डॉ. काउंट सीजर मैटी की जयंती समारोह मनाई गई
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह : मशरक प्रखंड के चरिहारा गांव में इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज चरिहारा के प्रांगण के ओपीडी में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जन्म दाता डॉ. काउंट सीजर मैटी का 213 वां जन्मोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य डॉ. प्रभात कुमार सिंह एवं डॉ. अजय कुमार तिवारी चिकित्सा पादाधिकारी वैशाली बेलसर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर किया। सभी डॉक्टरों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रो होमियोपैथी को एक संपूर्ण चिकित्सा पद्धति कहा। डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि शुद्ध वनस्पति से भी दवा तैयार किया जाता है। इसका कोई दुष्प्रभाव नही होता है। जयंती समारोह में निशुल्क दवा भी वितरण किया गया। मौके पर छपरा, सिवान तथा गोपालगंज के प्रमुख डॉक्टर मौजूद रहे।