फिट इंडिया के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित, कई बच्चे पुरस्कृत
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी अंचल अंतर्गत जैतपुर उच्च विद्यालय में फिट इंडिया के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ समग्र शिक्षा सारण के निर्देशानुसार बुधवार को विद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेल कूद प्रतियोगिता के तहत सौ मीटर लम्बी व बाधा दौड़ में छात्र गुड्डू कुमार को चयनित किया गया, जबकि छात्राओं की सौ मीटर दौड़ में छात्रा पूनम कुमारी को चयनित किया गया। इसी तरह लड़को की टीम में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में नीतीश कुमार की टीम जबकि लड़कियों की टीम में सोनी कुमारी के टीम को विजेता घोषित किया गया। इसी तरह उच्ची कूद में विनीत कुमार को, कैरमबोर्ड में सोनालिका कुमारी जबकि लम्बी कूद में अनूप पाण्डेय को विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के उपरांत सफल प्रतिभागियों को छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय के तरफ से टॉफी व मेडल देकर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने पुरस्कृत किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तरीय खेल कूद का आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना व बच्चों मे खेल भावना को जागृत करना है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक विनायक सिंह, कुमारी कांति सिंह, देवनन्दन कुमार, गौतम कुमार, अजय कुमार, उमाशंकर सिंह, अजित कुमार सिंह, बृजकांति देवी, रामलाल पंडित, सुदर्शन साह तथा अरविंद कुमार समेत विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद थे।