बलेसरा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के बलेसरा पंचायत में कोहड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर पोखरा धर्मशाला परिसर में बुधवार को मुखिया रिंकु देवी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना की चयन सूची को लेकर सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत की जनता शामिल हुई। ग्राम-सभा में दर्जनों लोगों ने राशन-कार्ड, सड़क व शौचालय आदि समस्या से मुखिया को अवगत कराया। इस पर मुखिया ने बारी-बारी से सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्राम-सभा में मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा, पंचायत सचिव कृष्णा नंद तिवारी, ग्रामीण आवास सहायक संजय कुमार, उप मुखिया उषा देवी, वार्ड सदस्य संजू देवी, यशोदा देवी, शोभा देवी, योगेंद्र सिंह, पप्पू कुमार, नसीमा खातून, रेखा देवी, दौलती देवी, अर्जुन राम, उमाशंकर यादव, संध्या देवी, रेणु देवी समेत भोला राम, राम सरीखन सिंह, सोनू कुमार, विद्यापति सिंह, शंकर राम, मनबोध पर्वत आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।