छात्रा रक्षा कुमारी गरासिया का इंस्पायर अवार्ड में चयन
सरूपगंज (सिरोही, राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलाबाई खेड़ा की रक्षा कुमारी जो श्री छोगालाल गरासिया की सुपुत्री तथा कक्षा सातवीं की छात्रा है, का इंस्पायर अवार्ड में चयन हो गया है। इस अवार्ड में चयन होने के पश्चात छात्रा को राज्य सरकार की ओर से प्रोजेक्ट निर्माण के लिए ₹10,000 की राशि दी जाएगी। संस्था प्रधान श्री भंवरलाल राणावत एवं स्टाफ श्री तारा राम, रेखा वर्मा, सतीश कुमार, हनुमान राम, नरेंद्र सिंह, मुकेश सैनी, लेखराज जाट एवं मंजू मीणा के साथ साथ फूलाबाई खेड़ा के ग्राम वासियों ने भी छात्र रक्षा कुमारी को शुभकामनाएं दी।