विद्यालयों में टीकाकरण के पहले दिन 80 बालिकाओं का हुआ टीकाकरण
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही की टीमों ने शहर के सरकारी विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के टीकाकरण की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां राजेश कुमार के मार्गदर्शन में की ।इस अभियान के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में बालिकाओं का कोविड टीकाकरण करवाया गया।व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार डॉ विवेक कुमार जोशी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन व देखरेख में टीकाकरण हुआ, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जन स्वास्थ्य प्रबंधक दिलावर खान, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निक्कत परवीन, कोविड स्वास्थ्य सहायक प्रीत सिंह, जितेंद्र सिंह, रवि कुमार, दिनेश कुमार, अनीता गोस्वामी तथा मनीषा मेंशन ने सेवाएं दी।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र कोठारी के मार्गदर्शन में विद्यालय व्याख्याता अनीता चौहान , प्रमिला पोरवाल, इन्द्रा खत्री, भगवतसिंह देवडा, महेंद्र कुमार प्रजापत, देवीलाल, विक्रमादित्य कविया, लता किरण बंसल, सुमन कुमारी, दिनेश कुमार ने सहयोग करके 15 से 18 वर्ष की बालिकाओं का टीकाकरण करवाया।