लेखा कप 2021 में निदेशालय कोष एवं लेखा जयपुर बना विजेता
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: फाईनल मुकाबले के नायक आल राऊण्डर राकेश शर्मा रहे, जयपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सरकारी व अर्ध सरकारी व निगमों की विभिन्न 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें निदेशालय कोष व लेखा की टीम विजेता बनी। उक्त प्रतियोगिता में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, एलआईसी, एसआईपीएफ, विद्युत सहित 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मुकाबला निदेशालय कोष एवं लेखा तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम के मध्य खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में निदेशालय कोष एवं लेखा जीतकर चैम्पियन बना बने। निदेशालय कोष व लेखा (डीटीए ) के राकेश शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत विद्युत को 8 रन से पराजित होना पडा।
डीटीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राकेश शर्मा के 56 रन एवं अनिल मीणा के 38 रनों की बदौलत 20 ओवर में 129 रन बनाएं, जिसमें विद्युत निगम के मन्नू ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में विद्युत निगम की टीम टीम ने अभिषेक जैन के 30 रन, हिम्मत सिंह के 28 रन एवं पंकज अवाना के 26 रन की पारी खेलने के बावजूद 20 ओवर में 121 रन ही बना पाई। डीटीए के राकेश शर्मा ने 4 विकेट भी लिए। फाईनल मैच में 56 रन तथा 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच राकेश शर्मा रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपमन्यु सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुष्पेंद्र सिंह ,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नवीन चौधरी एवं सर्वश्रेष्ठ फिल्डर वीरेंद्र सिंह रहे।