पश्चिम बंगाल में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन पलटी, 6 की मौत, 50 जख्मी
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) संवाददाता प्रिया पाण्डेय: जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गईं। इस हादसे में अब तक 6 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 50 लोग जख्मी हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।
रेलवे के मुताबिक जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है यह स्थान न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 42 किलोमीटर और न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। हादसा करीब 17-00 बजे हुआ। रेलवे के मुताबिक, 'सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू अलीपुरद्वार से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। महाप्रबंधक / एन.एफ. रेलवे ने भी दुर्घटनास्थल के लिए गुवाहाटी से ट्रेन चलाई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 2 पलट गए। पटरी से उतरने के समय ट्रेन में करीब 1053 यात्री सवार थे। यात्रियों की राहत के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फंसे हुए यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। सभी फंसे हुए यात्रियों को ट्रेन की पेंट्री कार से पीने का पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है।'
अश्विनी वैष्णव ने पीएम से बात कर दुर्घटना की पूरी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि रेस्क्यू पर सबसे ज़्यादा फोकस है. कल अश्विनी वैष्णव खुद दुर्घटनास्थल पर जाकर मुआयना करेंगे। अभी हादसे के कारणों का पता नही चला है। कमिश्नर सेफ्टी की हाई लेवल जांच टीम गठित की गई है। जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और वहीं अन्य घायलों को 25 हजार की मदद दी जाएगी।