पैक्टिकल के नाम पर 500 रुपये की उगाही
माँझी (बिहार): एक ओर बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की ढोल पिटती नजर आती है वहीं, वहीं शिक्षा में भी भ्रष्टाचार कूट-कूट कर भरा हुआ नजर आता है। अभी एक मामला इंटर कॉलेज की आ रही है, जहां पर कॉलेज के स्टाफ के द्वारा विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर पांच ₹500 वसूले जा रहे हैं। दिखाए गए वीडियो में एक शिक्षक के द्वारा साफ कहा जा रहा है कि जिस विद्यार्थी का एक विषय मे प्रैक्टिकल है उनका 200 रुपये , जिनका दो विषय मे प्रैक्टिकल है उनका 400 रुपये और जिनका तीन विषय मे प्रैक्टिकल है उनका 500 रुपये लगेगा। सोशल मीडिया के अनुसार यह वीडियो छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के किसी इंटर कॉलेज का है। पंरन्तु इस वीडियो से यह तय नही किया जा सकता है कि यह कहाँ का है। मामला भले ही कहीं का भी हो लेकिन यह वीडियो देख कर शिक्षा विभाग में भ्रस्टाचार को नकारा नही जा सकता। हालांकि सारण के जदयू नेता निरंजन सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस वीडियो को जिला पदाधिकारी सारण को भेजा गया है तथा इसकी जांच करवा कर इस पर कार्रवाई कराने की मांग भी की गई है।पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।