27 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
दाऊदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम दाउदपुर चट्टी, नसीरा, कोहड़ा बाजार, सरयूपार समेत करीब आधा दर्जन गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 27 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद किया। वहीं एक धंधेबाज व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान सरयूपार गांव से 17 लीटर देशी व 10 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज संजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दाउदपुर चट्टी पर शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा कर रहे एक शराबी बेलदारी गांव के अरुण यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। जो करीब डेढ़ माह पहले सोनिया लाइन होटल के समीप सड़क जाम व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में भी अभियुक्त है, जिन्हें पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।