किसान विजय दिवस के रूप में मना शरद पवार का जन्मदिवस
छपरा (बिहार) : माँझी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नयन पाठक ने छपरा के गुदड़ी बाजार स्थित वात्सल्य प्ले इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में श्री शरद पवार का 81वा जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया। पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नयन पाठक ने बताया कि श्री शरद पवार किसानों के मशीहा रहे है। अतः उनका जन्म दिवस हम लोगो किसान विजय दिवस के रूप में मना रहे है।
इस मौके पर उन्हीने शरद पवार का तथा उनके नीतियों और कार्यो पर चर्चा करते हुए लोगों से प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश कुमार, बुधन सिंह, केदार कुमार, पपलु पाठक तथा पवन मिश्रा आदि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।