दुल्हन के घर आते ही दूल्हे ने की आत्महत्या
हावड़ा (पश्चिम बंगाल): हावड़ा के बी गार्डेन थाना क्षेत्र के शालीमार इलाके में एक दूल्हे ने अपनी सुहागरात के दिन ही गले मे फंदा लगा कर झूल गया जिसके कारण उसने अपनी जिंदगी खत्म ली। घटना के पश्चात परिजनों के बीच कोहराम मचा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस इस घटना के जांच में जुट गयो है। पुलिस इस घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है।
इस घटना के पश्चात आस पास के इलाके में लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि शादी के पश्चात आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुहागरात के दिन ही दूल्हे को आत्महत्या करना पड़ा!