बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने नवनिर्वाचीत सदस्यों के साथ कि बैठक
मशरक (मशरक) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने नवनिर्वाची सभी सदस्यों के साथ एक बैठक की। बैठक में नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को मुखिया के समक्ष रखा। सभी सदस्यों की बातों को मुखिया अजित सिंह ने गहनता पूर्वक सुना, और सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम में 4 बजे से 7 बजे तक नल से जल दिया जाएगा। दोपहर में 1 से दो घंटा के लिए पानी दिया जा सकता है। वार्ड सदस्य के सचिव के क्रिया कलाप सही नही रहने पर 3 माह पर बदला जा सकता है। नल से जल लेने वाले व्यक्ति को 30 रुपया प्रती माह भुगतान करना होगा। एक जनवरी 2022 से 30 रुपया प्रति नल के हिसाब से रुपया चुकाना होगा। हर माह एक से पाँच तारिक के बीच 30 रुपया प्रति नल के हिसाब से रुपया का भुगतान रसीद के माध्यम से जमा करना होगा। दो नोटिस देने के बाद अगर पैसा नही जमा हुआ तो उनका पानी का कनेक्सन काट दिया जाएगा। साथ ही साथ ये भी सुझाव दिया गया कि 31 दिसंबर तक अपने अपने वार्ड का क्रियान्वन (गठन कर) कर नजदीकी बैंक में खाता खोलवा ले। मौके पर बैठक में उपस्थित बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य मुकेश बाबा, राजकिशोर सिंह, शशीभूषण तिवारी, नरेस राम, पप्पू सिंह, रोहित कुमार, विनोद माँझी, रविलोक, ललन प्रसाद, धर्मेन्द्र शर्मा, मो. रफीक, पंच सदस्य जयकिशोर प्रसाद सहित अन्य लोगो की मौजूदगी रही।