मशरक के गंगौली पैक्स के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के लिए आज13 दिसबर को होगा मतदान
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड के गंगौली पैक्स चुनाव के लिए आज 13 दिसबर को पूरी सुरक्षा व्यवस्था में बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएंगे। होने वाले मतदान में सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करा दिए गए है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडियो मो.आशिफ़ ने प्रखंड कार्यालय में बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि कार्यकारणी उम्मीदवार 11 में से 9 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के दो कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक भी नामांकन नही होने से इस पर चुनाव नही होंगे। अध्यक्ष पद के लिए दो महिला एवं 4 पुरुष उम्मीदवार है, जबकि कार्यकारिणी के लिए उम्मीदवार 7 महिला 7 पुरुष चुनाव मैदान में है। इस चुनाव के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौली के परिसर में दो मतदान केंद्र पर बैलेट से चुनाव कराए जाएंगे। मतदान के बाद उसी दिन मशरक कार्यालय परिसर अवस्थित मनरेगा भवन में मतगणना होगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गंगौली पैक्स चुमाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बूथ पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात रहेंगे।