बाइक की टक्कर, एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल,रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बुधवार की रात एक बाइक दुर्घटना में गोपालगंज जिले से अपने नाना के घर आ रहे एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त बच्चे को घायलावस्था मे सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया, जंहा उसकी पहचान गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के क्रशघाट गांव निवासी मंटू प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई।बताया जाता है कि वह बहरौली नारायण प्रसाद के यहाँ आया हुआ था। उशी रास्ते में जा रहे बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने घायल को सी एच सी मशरक में भर्ती, कराया जंहा डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया, परंतु घायल बच्चे के सर में गहरे चोट लगने के कारण उसके बेहतर इलाज के लिए उसे छपरा सदर रेफर कर दिया।