सनकी हाथी ने लिया महावत तथा उसके बेटे की जान, प्रशासन बेपरवाह
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के रीठ के टोला में एक सनके हाथी ने महावत के बेटे को गुस्से में कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के तत्पश्चात अपने बेटे को देखने के लिए उसके पिता देखने के लिए गए। पुनः वह हाथी उन्हें भी खदेर कर कुचल डाला जिससे पिता की भी मौत हो गई। इस घटना तथा उस सनकी हाथी से छपरा, सिवान, गोपालगंज तथा गोरखपुर के क्षेत्रों में काफी दहशत व्याप्त हो गयी है।
वहीं यह हाथी छपरा गोरखपुर रेल खंड के पश्चिमी ढाला के पास आकर रुकीं हुई है। अभी यदि तत्काल कोई उपाय नही किया गया तो और लोगो के जान जाने की संभावना बन सकती है। एकमा बाजार वासियों ने प्रशासन से उक्त हाथी को लेकर अविलंब उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है।