शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण लाखों की संपत्ति जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन के पास एक मकान के कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में इलेक्ट्रॉनिक समान, गहना, कपडे इत्यादि सामान सहित 25 हजार नगदी रुपया भी जल कर राख हो गए। इस मामले में आगलगी कांड पीड़ित की पहचान बसंत गिरी के रूप में हुई। घटना के बारे बताया जाता है कि गुरुवार की रात कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगने पर घरवालों ने हल्ला मचाया तो घर के आस पास के लोग के मदद से आग पर काबू पाई। कुछ महीने पहले प
लड़के के शादी में मिले पलंग, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आलमीरा, सोफा, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, मोबाइल, पंखा तथा कपड़ा समेत 25 हजार नगद भी जल कर राख हो गया।