प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी व नंदकिशोर सिंह पूर्व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दुमदुमा उच्च विद्यालय का किया विधिवत उद्घाटन
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत दूरगौली पंचायत में दुमदुमा उच्च बिद्यालय का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ.वीणा कुमारी एवं इंटर कॉलेज मशरक के पूर्व प्राचार्य नंदकिशोर सिंह के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के समय पंडित आचार्य प्रिंस बाबा के मंत्रोच्चार से उद्घाटन समारोह गूँजमय हो गया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन कर उच्च विद्यालय में पठन पाठन प्रारम्भ हुआ। मौके पर मौजूद बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, दूरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतेंदर सिंह, पंकज कुमार सिंह, प्राचार्य सुरेश सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक महेसर सिंह, पूर्व शाखा प्रबंधक सीताराम पांडेय तथाअवकाश प्राप्त शिक्षक विजय सिंह सहित दर्जनों कर्मी व समाज सेवी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में प्रखंड शिक्षा पादाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी को अंग वस्त्र व फूल माला देकर बहरौली मुखिया अजित सिंह व अन्य लोगो ने सम्मानित किया।