शराब विवाद में हुई मारपीट,5 घायल,दो रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में शुक्रवार को पुलिस को शराब की सूचना दे कर पकड़वाने के विवाद में गाली गलौज करने के आरोप में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें 5 महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में सभी को घायलवस्था में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया परंतु दो को सर पर गहरे जख्म के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घायलो की पहचान कवलपुरा गांव निवासी सुरेन्दर महतो के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, राकेश महतो के 24 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी, फुलेंडर महतो के 45 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी, रंगलाल महतो के 50 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी, रंगलाल महतो के ही 25 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है। इस इस घटना में एक पक्ष ने बताया कि दो दिन पहले उसका पड़ोसी कार समेत मशरक थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुआ था। उसी के पकड़वाने के आरोप में मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष ने बताया कि उनका जमीन है। उसी मे बीज की बुवाई की जा रही थी जिसपर विपक्षी पड़ोसी के द्वारा द्वारा जबरदस्ती कब्जा जमाया जा रहा था। उसी को रोकने को लेकर मारपीट हो गई, जिसमे हमलोग घायल हो गए। पुनः घायलों द्वारा बताया गया है कि थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को जांच पड़ताल कर रही है।