अबैध शराब बेचने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट,महिला-पुरुष घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पूर्व टोला गांव में शुक्रवार को एक भाई के द्वारा घर मे शराब बेचने का विरोध करने पर दूसरे भाई एवं भौजाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है, जहाँ इलाज के दौरान घायल की पहचान मशरक पूर्व टोला गांव निवासी बुलेट नट का 22 वर्षीय पुत्र सुनील नट, सुनील नट के 20 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई। घटना में घायल ने बताया कि उसका भाई और उसके घर के सदस्य शराब बेचते है। वह उसी घर मे रहता है। उसी घर मे शराब बेचने में रोका गया तो विवाद खड़ा कर उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मारपीट में बचाने आई उसकी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
हालांकि इस मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।