छपरा यातायात पुलिस के बॉडी में लगे कैमरे, रहेगी विशेष निगरानी
छपरा (बिहार): यातायात थाना छपरा द्वारा छपरा शहर में बॉडी वॉर्न कैमरों को फिट कर दिया गया। बॉडी वॉर्न कैमरे की मदद से पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन चालकों से किये जाने वाले व्यवहार की जाँच की जाएगी साथ ही साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी की हर गतिविधि को भी ये कैमरें मॉनीटर करेंगे। जिससे यह पता चल पायेगा की यातायात पुलिस, पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार कर रही है । ये कैमरे ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदधिकारियों के वर्दी पर लगे रहेंगे। कैमरे में हो रही रिकॉर्डिंग को कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा लाईव मॉनीटर किया जा सकेगा।