माँझी प्रखण्ड: उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड मुख्यालय पर आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब मदनसाठ पंचायत के उपमुखिया के चुनाव के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी तथा मतदान के दौरान ही धक्का मुक्की होने लगी। पुरुष सदस्यों व समर्थकों के बीच हो रही हाथापाई और गाली गलौज को देखते हुए महिला प्रतिनिधि रोती हुई भाग निकली। हालाँकि मौके पर तैनात पुलिस व पत्रकार तथा अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया। हालाँकि एक गुट के विरोध के बावजूद रामाकांत सिंह को विजेता घोषित कर दिया गया।
उधर ताजपुर पंचायत के उप मुखिया चुनाव में उपेन्द्र कुमार साह को विजेता घोषित किये जाने के बाद समर्थकों ने फूल माला व गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया तथा जमकर पटाखे फोड़े।
आज सम्पन्न शपथ ग्रहण के दौरान सीतलपुर पंचायत से वकील महतो उपमुखिया तथा प्रतिमा देवी उपसरपंच बरेजा पंचायत से कृष्ण कुमार प्रसाद उपमुखिया तथा हरेन्द्र पाण्डेय उपसरपंच गोबरही पंचायत से रूनी देवी उपमुखिया तथा रीता देवी उपसरपंच, घोरहट पंचायत से राकेश कुमार चौधरी उपमुखिया तथा हेवन्ती देवी उपसरपंच, मदनसाठ पंचायत से रामाकांत सिंह उपमुखिया तथा कोरम के अभाव में उप सरपंच का चुनाव नही हुआ। ताजपुर पंचायत से उपेन्द्र कुमार साह उपमुखिया तथा अवध विहारी शर्मा उपसरपंच चुने गए। मौके पर छपरा के जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीलकमल तथा मांझी थाना पुलिस आदि मौजूद थे।