रिविलगंज प्रखड के प्रखंड प्रमुख बने एक बार फिर राहुल राज
छपरा (बिहार) : छपरा जिले के रिविलगंज प्रखड के प्रखंड प्रमुख बने एक बार फिर राहुल राज। उक्त प्रखण्ड में उपप्रमुख का चुनाव निर्विरोध रूप से हुआ, फलस्वरूप उपप्रमुख बने श्री रास बिहारी सिंह। दोनों के निर्वाचित होने पर पूर्व मुखिया, वरीय भाजपा नेता एवं कवि अजय सिंह अजनबी ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया है।