माँझी: छह पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ लिया
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर बीडीओ नील कमल के नेतृत्व में आयोजित शपथ-ग्रहण कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को छह पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ लिया। वहीं जीवन में कभी शराब का सेवन न करने व और जनता को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया। शपथ ग्रहण करने वालों में डुमरी पंचायत की मुखिया उषा देवी व सरपंच धीरज कुमार, बलेसरा पंचायत की मुखिया रिंकु देवी व सरपंच जानकी देवी, दाउदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह व सरपंच शिवजी सिंह, नसीरा पंचायत की मुखिया कमलावती देवी व सरपंच पानपती देवी, जैतपुर पंचायत की मुखिया देव सुंदरी देवी व सरपंच श्री भगवान मांझी, इनायतपुर पंचायत की मुखिया गीता देवी व सरपंच सुनैना देवी समेत सभी निर्वाचित वार्ड व पंच सदस्य शामिल हैं।
शपथ ग्रहण के पश्चात उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव भी शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया, जिनमें डुमरी पंचायत के उपमुखिया नियामत अली व उपसरपंच अनिल कुमार, बलेसरा पंचायत की उपमुखिया उषा देवी व उपसरपंच चन्द्रावती देवी, दाउदपुर की उपमुखिया विगनी देवी व उपसरपंच संजय कुमार सिंह, नसीरा पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी व उपसरपंच विद्या सिंह, जैतपुर पंचायत की उपमुखिया रानी देवी व उपसरपंच संजय कुमार यादव तथा इनायतपुर पंचायत की उपमुखिया सोनी देवी व उपसरपंच राघव सिंह निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। उक्त मौके पर पर्यवेक्षक के तौर पर डीटीओ जनार्दन कुमार मौजूद थे।