एकमा प्रखण्ड में डीएपी के लिए मचा हाहाकार, मनमौजी कीमत ले रहे दुकानदार
एकमा (बिहार) संवाददाता चन्र्दशेखर यादव: रबी फसल बुवाई के मौके पर एकमा प्रखण्ड क्षेत्र में डीएपी का कृत्रिम अभाव बनाकर खाद बीज बिक्रेता मनमाने ढ़ंग से बेंच रहे हैं। इसके चलते यहां के किसान चिंतित एवं परेशान नजर आ रहे हैं।
सारण के डीएम ने पिछले ही दिन बताया किया था कि डीएपी की किल्लत नहीं है। उचित दर 12 सौ रूपये प्रति बोरी पर किसान डीएपी खाद खरीदकर रबी की खेती करें। अधिक रेट लेनेवाले बिक्रेताओं के खिलाफ कडी़ करवाई की जाएगी। लेकिन एकमा बाजार में खाद बिक्रेता 14 सौ रूपये प्रति बोरी आईपीएल, किसान एवं अन्य कम्पनियों के डीएपी मनमाने दर पर बेंच रहे हैं। व्यापार मंडल में डीएपी नहीं है। नतीजतन, रबी की खेती करनेवाले किसान महंगे दर पर डीएपी खरीदने को मजबूर एवं विवश हैं।
दिलचस्प तथ्य तो यह है कि एकमा प्रखण्ड मुख्यालय के समीप ही एकमा बाजार है, जहां खाद बीज बिक्रेता मनमाने कीमत पर डीएपी बेंच कर किसानों का दोहण कर रहे हैं।
आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि डीएपी के नाम पर अनेक ऐसी कम्पनियों का डीएपी एकमा बाजार में बिक रहा है जिसका नाम सुना भी नहीं गया है, लेकिन रेट सभी कम्पनियों का 14 सौ रूपए ही है। इसे जांचने देखनेवाला यहां कोई अधिकारी भी नहीं हैं कि नकली कम्पनी का डीएपी है अथवा प्रतिष्ठित कम्पनी का डीएपी है। किसान जान नहीं पा रहे हैं और भगवान भरोसे रबी फसलों की खेती करने पर मजबूर एवं विवश हैं।