मशरक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य राम नारायण सिंह के हृदय गति रुकने से हुई निधन
महाविद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित,शिक्षको में शोक की लहर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अवस्थित मशरक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामनारायण सिंह की हृदय गति रुकने से निधन हो गई। महाविद्यालय के शुरुआती दौर से लेकर 2014 तक वे भौतिकी विभाग के अध्यक्ष पद पर बने रहे। सन 2013 में प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए। 2014 में प्राचार्य के पद पर एक साल के अवधि में रहकर महाविद्यालय के विकास में उन्होंने योगदान दिया। 2014 में ही वे सेवानिवृत्त हो गए। अपने जीवन काल में बेहतर शिक्षा से अपने बच्चों को काबिल बनाये। उक्त मौके पर पूर्व प्राचार्य रामनारायण सिंह को मृत आत्मा की शांति के लिए राजद नेता व वाईपीएल के संयोजक युराज सुधीर सिंह उनके घर पहुंच कर उनके परिवार वालों का ढाढस बढ़ाया और कहा कि वे हमारे गार्जियन तुल्य थे। इनके नहीं रहने से शिक्षक समाज की बहुत कमी खलेगी।
वहीं मशरक महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्या मनकेस्वर कुमार ने कहा कि इनके नही रहने से हमलोगों को कमी महसूस खलेगी। मशरक महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उनके आत्मा की शांति के लिए श्रधांजलि सभा में शामिल हुए तथा मशरक महाविद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित की गई।