बाइक से होम डीलेभरी करने वाले शराब धंधेबाज को पुलिस ने दबोचा
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर बाइक से होम डिलेभरी करते एक बाइक सवार को शराब के साथ मशरक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार धंधेबाज को थाना में ले आकर पूछ ताछ करने के दौरान बताया कि शराब होम डिलेभरी करने के लिए वेन छपरा गांव निवासी पवन सिंह, पिता मैनेजर सिंह, के यंहा से लाकर होम डिलेभरी करता है। वही यदु मोड़ के पास मनोज साइकिल स्टोर को डिलेभरी देकर अगले डिलेभरी के लिए खड़ा था। उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब में संलिप्त व्यक्ति बचेगा नही। शराब भण्डारण करने वाले, बेचने वाले, होम डीलेवरी करने वाले तथा शराब पीने वाले के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइक से होम डिलेवरी करने वाले शराब धंधेबाज चौक पर खड़ा है। इस सूचना के आधार पर प्रशिक्षु दारोगा मुरारी कुमार के अगुआई में पुलिस बल के साथ शराब धंधेबाज गोपालबारी गांव निवासी कुंदन कुमार, होम डिलेभरी करने वाले शराब धंधेभाज, के साथ बाइक B R O4V8559 के डिक्की में, जिसमे 13 पीस फ्रूटी पैक अंगेजी शराब जो 3 लीटर के करीब है, को गुरफ्तार किया गया है। शराब भांधेबाज के पास से ओपो मोबाइल और 5275 रुपया नगद मिला। इस मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 599/21 दर्ज कर उसे मंडल कारा भेज दिया गया। बाकी शराब धंधेबाजों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।