बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख 14 हजार रुपये उड़ाये
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर बुधवार की शाम एक अपाची गाड़ी की डिक्की तोड़ एक लाख 14 हजार रुपये डिक्की से अज्ञात चोरों ने निकाल लिए। बताया जाता है कि मशरक थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार यादव, पिता चन्देस्वर यादव, का धसरमासती बाजार पर माँ स्टूडियो में मनी एक्सचेंज का धंधा करते है। पीड़ित ने मशरक थाना में लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई है। मौके पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पट पहुंच मामले का जायजा लिया। पीड़ित द्वारा बताया गया है कि धर्मासती बाजार पर मनी एक्सचेंज का धंधा करतें है। पैसा को मशरक सेंट्रल बैंक से एक लाख 14 हजार निकाल एक व्यक्ति के साथ धर्मासती बाजार जा रहे थे कि अचानक महावीर चौक पर मिठाई के दुकान में मिठाई खाने के लिए बाइक खड़ा कर दुकान में चले गए। दुकान से वापस आकर देखे तो गाड़ी का डिक्की टूटा हुआ था और उसमें पैसा भी नही था। वंहा पर एक मोबाइल गिरा हुआ था तो मोबाइल को थाना के हवाले कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।