प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांग युवक को दिया गया ट्राई साइकिल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक प्रखंड के बीडिओ मो. आशिफ़ ने सेमरी गांव निवासी सेमरी गांव निवासी पप्पू साह को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से स्वीकृति के बाद मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर ट्राइसाइकिल प्रदान किया। उक्त मौके पर बीडियो मो.आशिफ़ ने बताया कि जिले से स्वीकृति के बाद इन्हें ट्राई साइकिल प्रदान किया गया है। हालांकि प्रखड से 10 दिव्यांग ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन में कुछ त्रुटियां के कारण ट्राई साइकिल नही मिल रही है, जिसे प्रखंड कार्यालय सुधार कर अपडेट करने में लगा है।