सारण: आग लगने से तीन घर जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह : मशरक थाना क्षेत्र के डूमरशन पंचायत के पदमौल गांव में बुधवार की रात तीन घर जल कर राख हो गए। अग्नि कांड पीड़ित पदमौल गांव निवासी वार्ड नं.दो के श्रीकांत राय, धर्मनाथ राय, सुबिदार राय है। गुरुवार की सुबह डूमरशन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह ने अग्नि कांड पीड़ित के घर पहुंच कर संतावना दिया।
घटना के बारे में अग्नि पीड़ितों ने बताया कि बुधवार की रात सभी परिवार खाना खाकर सोने चले गए। अचानक आग की लपटें उठने लगी। हल्ला मचाने पर आस पास के लोग जब तक पहुंचते सबकुछ जल कर राख हो चुका था। जले पलानी में खाने का राशन, नगद राशि, चौकी व खटिया सहित अन्य सामान भी जल कर राख हो गए। आग कैसे लगी यह पता नही चल सका है।