मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लगाया गया कैम्प,महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह : छपरा जिले के मशरक स्वास्थ्य केंद्र में मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान के तहत शिविर लगाया गया। इस क्रम में प्रभारी चिकित्सक डॉ. गोपाल कृष्ण
ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों की स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभग के तरफ से सभी प्रकार के सुविधाओं को निशुल्क देकर गर्भवती महिलाओं को प्रशव संबंधित जानकारी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान दिवस हर माह नौ तारीख को एक शिविर लगाया जाता है। शिविर में महिलाओं को एचआईवी, बीपी, आदि अन्य जाँच की गई। प्रभारी चिकित्सक गोपाल कृष्ण ने बताया की प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान के तहत सैकड़ो गर्भवती महिलाओं को जाँच की गई एवं समय पर टीकाकरण किया गया।