मशरक: कोरोना का टीका समय पर लेने वाले ग्यारह लोग हुए पुरस्कृत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न गांवो के लोगों को कोरोना का टीका समय के साथ ले लेने के पश्चात किया गया पुरस्कृत। मशरक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित कर जिला से आए हुए पादाधिकारी व स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पादाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण तथा स्वास्थ प्रबंधक परवेज राजा के उपस्थिति में कुल 11 महिला-पुरुष हुए पुरस्कृत। चिकित्सा प्रभारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि सात दिन के अंदर कोरोना के टीके के दोनों डोज लेने वाले चयनित व्यक्तियों को आज पुरस्कृत किया गया, जिसमे कंबल और थर्मोकोल पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इसमे एक को प्रथम पुरस्कार और 10 व्यक्तियो का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।